अक्टूबर 2025 में दीवाली को लेकर छुट्टी की घोषित कर दी गई है जो स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में खुशी की लहर छा गई है । कई जगहों पर यह दावा किया गया है कि छुट्टी 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक लंबी छुट्टियां रहेंगी। इसका क्या क्या है पड़ताल चलिए इसे आगे चलकर विस्तार से समझते है।
13 से 24 अक्टूबर तक क्या बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तरों
शिक्षा विभाग तथा सरकारी विद्यालयों में कैलेंडर के हिसाब से देखा जाए तो छुट्टी दीवाली को लेकर की गई है लेकिन लगातार 12 दिनों का छुट्टी कही पर भी नहीं किया गया है । ऐसे में अन्य राज्य के बोर्ड के हिसाब से देखा जाए तो 3-5 दिनों का ही छुट्टी मिलती है न कि पूरे 12 दिनों की छुट्टी मिलती है।
अन्य राज्यों की दीवाली की छुट्टी कितनी तय होती है
भारत के अन्य राज्यों में दीवाली की छुट्टी अलग अलग तय समय से मिलती है । किसी किसी राज्य में 3 से 5 या कही कही एक सप्ताह तक की भी छुट्टी मिल जाती है । कई प्राइवेट स्कूल तथा प्राइवेट दफ्तरों में इसकी छुट्टी 2 से दिन दिन तक ही सीमित होती है।
छुट्टियों की सटीक जानकारी प्राप्त करे
छुट्टी की सटीक जानकारी प्राप्त करने के छात्र अपने विद्यालय में जाकर इसकी जानकारी प्राप्त करले तथा सरकारी कर्मचारी को अपने ऑफिस से छुट्टी का सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और अन्य सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफॉर्म से छुट्टी का अफवाह न प्राप्त करे।
निष्कर्ष
दीवाली की छुट्टी अवश्य ही मिलेगा जो अभी तक 12 दिनों का लगातार छुट्टी कही पर भी जिक्र नहीं किया गया है और यह पड़ताल गलत साबित होता है ।